Sunday, 8 January 2012

India शादी से पहले कुआरेपन की छुपी हुई कहानी

कुआरापन या शादी से पहले कई शादी - आज कल ७८% लड़के व लडकिया शादी के पहले ही दूसरी लडकियों से शारीरिक सम्बन्ध बना लेते है यह जरुरी है या नहीं, यह चर्चा का विषय है यदि देश विकसित होगा तो विकसित देश की आदते भी लोग सीखते है सब कुछ मनोरंजन के लिए बने टीवी और चलचित्र घरो का कमाल है. यह पहले भी होता था पर देखने सुनने नहीं मिलता था लोगो को कहने और सुनने की आजादी नहीं थी. यही मसाले दर खबरे जब लोगो को बुरी लगती है तो मतलब है की अब वो आगे आचुके है और उनकी उम्र के मुताबिक उन्हे इनबातो से कोई सरोकार नहीं
शादी एक सामाजिक लिसेंस है यदि बहुत पसंद हो तो ही शादी करो  इसमें शारीरिक सम्बन्ध को भारत में महानगरो में चेक करके शादी हो रही है जिसे लव-मैरिज कहते है सामाजिक शादी टूटने का कारण कई होते है उनमे से शादी से पहले कुआरेपन की छुपी हुई कहानी का सामने आना भी है. पर चोर तो चोर जब होता है जब पता चल जाये की उसने चोरी की है.
लडकियों के लिए शादी का मतलब शादी निभाने से है आगे की जिन्दगी दुसरे घर जीना एक लड़के के साथ जिसे बो जानती है पर कुछ समय से ? क्योकि यदि शादी केबल इस बात के लिए तोड़ी जा रही है की शादी से पहले कुआरेपन की छुपी हुई कहानी है तो दूसरी शादी के लिए फिर से वाही बात नहीं होगी इस बात की क्या प्रमाण है ? फिर समाज में तलाकशुदा  से तलाकशुदा की शादी होती है शादी से पहले कुआरेपन की छुपी हुई कहानी अब नहीं है क्या ?
सामाजिक ढाचा टूट रहा है क्यों की परिवर्तन होता हर वो देश जो विकसित होता है पर एक दिन सामाजिक क्रांति होती है और नया सूरज निकलता है